14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की समस्या को लेकर पकलो के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत के कई गांवों के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर पकलो गांव के पास सड़क जाम कर दिया. हटिया को लेकर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत के कई गांवों के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर रविवार की सुबह पकलो गांव के पास सड़क जाम कर दिया. सुबह करीब 7 बजे से ही सड़क जाम होने से रविवार को लगने वाली हटिया को लेकर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, थाना प्रभारी अनिल गुप्ता, पेयजल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. जानकारी के अनुसार तालझारी, पकलो, तालडीह, तिलईपाड़ा सहित अन्य गांवों में पानी की काफी समस्या है. कई चापानल सूख गये हैं. वहीं कई चापाकल खराब पड़े हुए हैं. इसको लेकर सभी चापानलों को ठीक कराने की बात ग्रामीणों को कही गयी. साथ ही ड्राई जोन वाले इलाके में टैंकर से पानी की सप्लाई करने की बात कही गयी. इसके बाद जाम को हटाया गया. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि आश्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया है. गांवों में पानी उपलब्ध कराने को लेकर व्यवस्था की जा रही है. तालझारी गांव में दो चापानल है. एक सूख गया है और दूसरे का चेन खराब हो गया. इसको ठीक कराने को लेकर पेयजल विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही दोनों चापानल ठीक करा दिया जाएगा. वहीं पकलो गांव में साप्ताहिक हाट होने के कारण वाहनों की कतार लग गयी थी. दुकानदारों के बीच भी परेशानी देखी जा रही थी. जाम हटने से हटिया का लगना शुरू हुआ.

ड्राई जोन वाले गांवों में टैंकर से पानी पहुंचाएगी कोल कंपनी :

अमड़ापाड़ा प्रखंड के कई पंचायतों में ड्राई जोन की समस्या है. इसके कारण गांवों में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. पहाड़ के लोगों को दूर-दूर तक जाकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. इससे उनके दिन का ज्यादातर समय पानी की व्यवस्था करने में ही निकल जाता है. ऐसे में कुआं के सूख जाने या चापानल के खराब हो जाने से पानी की समस्या सिरदर्द बन जाती है. इन सभी ड्राईजोन वाले गांवों में पानी की समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय है. करीब 6 पंचायत के 16 गांवों में पानी की उपलब्धता को लेकर कोल कंपनी को निर्देशित किया है. अमड़ापाड़ा बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में काम करने वाली कोल कंपनी बीजीआर और डीबीएल को सीएसआर के तहत ड्राई जोन वाले गांवों में टैंकर से पानी पहुंचाने को लेकर निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीजीआर कोल कंपनी को जड़ाकी पंचायत के बोड़ोपहाड़ के 4 टोला, चटरा पहाड़ का 2 टोला, पाडेरकोला पंचायत के केरमा गांव का 2 टोला, सिंगारसी पंचायत के तिलईपाड़ा गांव का 3 टोला, तालझारी गांव का एक टोला, डुमरचीर पंचायत के निपनिया, पालमांडरो, मालीपाड़ा और पतरापाड़ा गांव में टैंकर पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. जिसे कोल कंपनी ने भी स्वीकृति दे दी है. आज या कल से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डीबीएल कोल कंपनी को आलुबेड़ा पंचायत का बड़ा बांधकोई गांव का 4 टोला, धमनीचुंआ, भुतकुंडी, वामनमारा, सियालपहाड़ी, टमकी, छोटा बांधकोई और पचुवाड़ा पंचायत के टुटरा पहाड़ में टैंकर से पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है. इसको एक-दो दिन में कंपनी का एप्रूवल मिल जाएगा. इसके बाद इन गांवों में भी टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जल सहिया के माध्यम से को-ऑर्डिनेट कर गांवों में पानी की आपूर्ति की जाएगी ताकि सभी लोगों को इसका फायदा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें