नवीनगर गांव में बम से उड़ा था घर, पुलिस ने मकान मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मकान मालिक नमाज शरीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है. बम रखने के कारणों को जानने में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:30 PM

पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में बीते मंगलवार की रात को बम धमाके से उड़े घर की पुलिस ने दूसरे दिन भी जांच की. इस बीच पुलिस ने मकान मालिक नमाज शरीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नवीनगर गांव के बागड़ी टोला निवासी नमाज शरीफ शेख के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. पुलिस ने कांड संख्या 240/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नमाज शरीफ शेख के बंद घर में करीब 6 सुतली बम विस्फोट हुआ था. एक के बाद एक बम फटने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि नमाज शरीफ कई महीनों से कोलकाता में जाकर काम करता है, इसलिए घर बंद था और सभी लोग कोलकाता में थे. घर में विस्फोट की खबर सुनकर नमाज शरीफ शेख नवीनगर आया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि नवीनगर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. कुछ समय पहले गांव में गोली और बम चलाने की घटना हुई थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव काफी बढ़ गया था. इसके बाद मुफस्सिल और मालपहाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जा रहा है कि उसी समय घर में बम छिपा कर रखा गया था. इस संबंध में मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि विस्फोट में उड़े घर से सुतली बम के अवशेष बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मकान मालिक नमाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version