फरक्का. बीएसएफ 88वीं बटालियन की एक बहादुर महिला जवान ने बुधवार की मध्य रात्रि सीमा पर हथियारबंद मवेशी तस्करों को खदेड़कर उनका प्रयास विफल कर दिया. दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रात्रि ड्यूटी में तैनात महिला जवान ने भारत की ओर से कुछ पशु तस्करों को मवेशियों के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर तेजी से बढ़ते हुए देखा. इसके बाद तुरंत उसने साथी जवानों को सतर्क किया और तस्करों की ओर दौड़ी. तस्कर बिना आवाज की ओर ध्यान दिये लाठी और तेज धारदार हथियार लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए महिला जवान ने दो राउंड फायर की. परंतु फिर भी वे नहीं रुके, जिस पर महिला जवान ने तस्करों की ओर पुनः पीएजी राउंड फायर की, जिससे तस्कर घबरा गये और अंधेरे व खड़ी फसलों का फायदा उठाते हुए भारत की तरफ भागने में सफल हुए. इलाके की तलाशी के दौरान मौके से पांच मवेशियों को बरामद किया गया. इन मवेशियों का ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंप दिया जायेगा. पीआरओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. कहा कि हम किसी भी हालत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है