पाकुड़ में भाई-बहन ने बढ़ाए मदद के हाथ, अपना गुल्लक तोड़ 1135 रुपये सीएम केयर्स फंड में किया जमा
पाकुड़ (Pakur) के दो बच्चों की मासूमियत सामने आयी है, जो दिल को छू लेती है. पाकुड़ के भगतपाड़ा निवासी किशन भगत की 5 वर्षीय बेटी काव्या और 8 वर्षीय बेटा केतन भगत ने सीएम केयर्स फंड में पैसा जमा करने के लिए अपना गुल्लक तोड़ दिया. दोनों ने गुल्लक (Piggy Bank) से निकले 1135 रुपये सीएम केयर फंड, झारखंड में जमा कराया है.
पाकुड़ : कोरोना (Corona) से बचाव के लिए देश भर में लोग एक-दूसरे की मदद करते दिख रहे हैं. सीएम केयर्स फंड में भी दान दे रहे हैं. ऐसे में पाकुड़ (Pakur) के दो बच्चों की मासूमियत सामने आयी है, जो दिल को छू लेती है. पाकुड़ के भगतपाड़ा निवासी किशन भगत की 5 वर्षीय बेटी काव्या और 8 वर्षीय बेटा केतन भगत ने सीएम केयर्स फंड में पैसा जमा करने के लिए अपना गुल्लक तोड़ दिया. दोनों ने गुल्लक (Piggy Bank) से निकले 1135 रुपये सीएम केयर फंड, झारखंड में जमा कराया है.
केतन व काव्या ने बताया कि कोरोना से पूरी दुनिया लड़ रही है. सभी लोग अपनी तरफ से मदद कर रहे हैं. ऐसे में हमने भी अपना-अपना गुल्लक तोड़ दिया. उसमें से निकले सारे पैसे को पापा के मोबाइल से सीएम केयर फंड, झारखंड में भेज दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सबकी मदद कर रहे हैं. लोग घरों में रहकर उनकी मदद करें, जिससे कोरोना को रोकने में सहायता मिल सके.
Also Read: Lockdown In Jharkhand: PARADISE ने दाल-भात योजना के लिए सेवा भारती को दी सहयोग राशि
केतन व काव्या के पिता किशन भगत ने बताया कि केतन और काव्या अपने कमरे में गुल्लक तोड़ कर पैसा गिन रहे थे. मैने देखा तो पूछा कि अचानक क्यों तोड़ दिए गुल्लक. उन दोनों ने पैसा सीएम केयर्स में दान करने की बात कही. उनकी बात सुनकर काफी खुशी हुई. उनके गुल्लक में 1135 रुपये निकले, जो काफी समय से उनदोनों ने जमा किया था. एक पिता के रूप में यह काफी खुशी की बात है कि केतन व काव्या इतनी समझदार व संवेदनशील है.