बीएसएफ के जवानों ने महिला मरीज को पहुंचाया अस्पताल

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए एक महिला मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:26 PM

फरक्का. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए एक महिला मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, सोमवार की देर शाम दक्षिण बंगाल के तिलासन सीमा चौकी पर तैनात 12वीं बटालियन के जवानों ने पोस्ट कमांडर को उक्त क्षेत्र में निवास करने वाले रंजन सरकार की पत्नी डाली सरकार को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने की शिकायत की. इसके तुरंत बाद पोस्ट कमांडर ने बीएसएफ एंबुलेंस और गार्ड की व्यवस्था कर मरीज को तिलासन से बुलबुलचंदी अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. बीएसएफ की ओर से प्रदान की गयी इस त्वरित सहायता के लिए पीड़ित के परिजनों ने उनका आभार व्यक्त जताया. उनका कहना था कि यदि समय पर यह मदद नहीं मिलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. वहीं, 12वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि हम सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version