ब्याहुत समाज ने की कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा
ब्याहुत कलवार समाज की ओर से आयोजित कुलदेवता की पूजा संपन्न हुई.
पाकुड़. ब्याहुत कलवार समाज की ओर से आयोजित कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा विधि विधान व मंत्र उच्चारण के बीच सोमवार को संपन्न हुई. भगवान बलभद्र का पूजन स्थानीय ब्याहुत विवाह भवन में किया गया. पुरोहित रूपेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. पुरोहित ने बलभद्र भगवान की पूजा यजमान विजय भगत को कराई. पूजा के उपरांत महाआरती वंदना, पुष्पांजलि अर्पित कर कुलदेवता को नमन किया गया. पूजा व आरती समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. मौके पर संघ के सचिव अशोक कुमार भगत ने बताया कि इस वर्ष कुलदेवता की पूजा लगभग 33वां वर्ष है. पूजा में पाकुड़ जिला के अलावा बिहार व बंगाल से भी लोग जुड़ते हैं. पूजन समारोह में महासचिव विश्वनाथ भगत, कोषाध्यक्ष प्रदीप भगत, कैलाश भगत, राजेंद्र भगत, सन्नी प्रकाश, तारकेश्वर भगत, कालीशंकर भगत, राधेश्याम भगत, ओमप्रकाश भगत, जयनारायण भगत, पवन भगत आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है