रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड की थीम पर युवाओं ने लगायी दौड़, नशा से दूरी बनाने का किया आह्वान
रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड की थीम पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया.
पाकुड़ नगर. रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड की थीम पर जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ सुबह के छह बजे अंबेडकर चौक से जिलास्तरीय स्टेडियम तक आयोजित की गयी. इस अवसर पर दौड़ के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि मादक निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने, समाज को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम जिले में संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, विद्यालय स्तर पर क्विज व निबंध लेखन आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संचालित की गयी है. उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन का सहयोग करें ताकि युवा वर्ग तथा अगली पीढ़ी को नशा के क्षेत्र में जाने से रोका जा सके. साथ ही मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से लोगों को अवगत कराया जा सके. मौके पर जिला ओलिंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, अक्षय बाउरी, मनीष कुमार, प्रोनति रानी दास, एतवा तिग्गा, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी भूषण कुमार, प्रीतम कुमार, प्रसेनजीत मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है