यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए स्टेशन में लगाये जा रहे हैं कैमरे
स्टेशन के रखरखाव व यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन में कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. पूरे स्टेशन परिसर में 38 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
पाकुड़. स्टेशन के रखरखाव व यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन में कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. पूरे स्टेशन परिसर में 38 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अब तक 25 कैमरे लगाये जा चुके हैं. यह अमृत भारत योजना के तहत निर्भया फंड की ओर से लगाया जा रहा है. यह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर बने सभी यात्री शैड, फुट ओवर ब्रिज, निकास द्वार समेत अन्य जगहों पर लगाये जा रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग आरपीएफ कार्यालय से की जायेगी. मॉनिटरिंग के लिए कार्यालय में दो मॉनिटर लगाये जायेंगे. वही इसको हावड़ा मंडल डिवीजन से भी जोड़ा जाएगा, ताकि हर एक चीज की पारदर्शिता बनी रहे. कनीय अभियंता सह टीसीआइ संजय कुमार ओझा ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में स्टेशन के साथ-साथ यात्रियों की बेहतर सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में 38 नये सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. 25 कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसकी मॉनीटरिंग के लिए आरपीएफ कार्यालय को चुना गया है. इसे हावड़ा डिविजन कार्यालय से भी जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है