18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निडर होकर करें अपनी शिकायत, होगा समाधान : एसपी

डीजीपी के निर्देशानुसार जन शिकायत समाधान कैंप के माध्यम से लोगों की सुनी जाएगी समस्याएं.

पाकुड़. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जनता की समस्या के समाधान को लेकर एक अनूठी पहल की जा रही है. जिले में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जिले भर में तीन जगहों पर किया जाना है. जिला मुख्यालय में शहर के हरिणडंगा उच्च विद्यालय, महेशपुर में सिलमपुर फुटबाॅल मैदान व लिट्टीपाड़ा के पंचायात भवन में आयोजित किया जाना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी. मौके पर उन्होंने बताया कि जनता की समस्या का समाधान करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए विभाग प्रयत्नशील है. आम लोगों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए डीजीपी के निर्देश पर 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान केंद्र के आयोजन का आदेश प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित, मौखिक शिकायत को सुना जाएगा. समस्या पर जिला के प्रखंड कार्यालय एवं थाना शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आम नागरिकों की शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. शिकायत दर्ज कराने वाले को पावती रसीद दी जाएगी. उनकी शिकायतों से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ता से जानकारी ली जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों की समस्या का निष्पादन करेंगे. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास गांव-मोहल्ला में अन्य जगहों पर जिनकी कोई समस्या या शिकायत है, उन्हें निर्धारित स्थानों पर भाग लेने के लिए जागरूक करें, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें