24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में कैंसर पीड़ित महिला की मौत, हंगामा

सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में कैंसर पीड़ित महिला हिरणपुर थाना क्षेत्र के कार्योडीह निवासी मंजू देवी की मौत हो गयी है.

पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में कैंसर पीड़ित महिला हिरणपुर थाना क्षेत्र के कार्योडीह निवासी मंजू देवी की मौत हो गयी है. मौत के बाद उपस्थित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के साथ हाथापाई की गयी. मामला बिगड़ता देख अस्पताल स्टाफ ने मामले की सूचना नगर थाने को दी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब मरीज को अस्पताल लाया गया. मरीज की स्थिति को देख डॉ आनंद ने इसे रेफर कर दिया था. परिजनों के अनुरोध पर की कुछ समय का वक्त दिया जाए कहकर मरीज को भर्ती लिया गया था. कुछ उपचार भी प्रारंभ की गयी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही मरीज ने दम तोड़ दिया. परिजन काफी आक्रोशित हो गये. परिजन डॉक्टर के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी. इलाज कर रहे हैं डॉक्टर आनंद ने बताया कि मरीज को कैंसर था. चार वर्षों से करीब पीड़ित थी. इसका इलाज कहीं और चल रहा था. मरीज गंभीर अवस्था में थी. मरीज के पेट और फेफड़ों में पानी भर गया था. मरीज को बाहर ले जाने की सलाह दी गयी, लेकिन परिजनों ने कुछ समय का वक्त मांगा. परिजनों के अनुरोध पर उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही थी. इतने में मरीज ने दम तोड़ दिया. परिजन आक्रोशित हो गये और हमारे साथ मारपीट पर उतारू हो गये. मौके पर हो हल्ला सुनकर हमारे साथी डॉक्टर सरफराज हमें बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.

कहते हैं सिविल सर्जन

डॉक्टर कभी नहीं चाहते हैं कि किसी मरीज की मौत हो. गंभीर स्थिति में मरीज की मौत पर परिजन डॉक्टर के साथ मारपीट. अस्पताल में तोड़फोड़ करते हैं. डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है. घटना की जानकारी उपायुक्त को दी गयी है. उपायुक्त से अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की मांग की गयी है.

-डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, सीएस, पाकुड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें