अभ्यर्थियों ने चौकीदार बहाली प्रक्रिया पर जतायी आपत्ति

अभ्यर्थियों ने जिले में चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. अभ्यर्थियों ने नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर बहाली करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 7:16 PM
an image

पाकुड़. अभ्यर्थियों ने जिले में चौकीदार के पद पर सीधी नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. अभ्यर्थियों ने नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर बहाली करने की मांग की है. अभ्यर्थी मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डीसी के नाम से आवेदन दिया. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार चौकीदार पद पर बहाली नहीं हो रही है. प्रकाशित विज्ञापन में वन थर्ड लेने की बात है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. बीट के अनुसार कट ऑफ भी तैयार नहीं किया जा रहा है. 40 वर्ष वाले को 1600 मीटर दौड़ कराया जा रहा है, जबकि यह दौड़ 18 से 25 साल तक के लिए होती है. बताया कि हम लोगों की मांग है कि चौकीदार नियुक्ति में 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ करायी जाय. वहीं दौड़ के लिए जो मैदान चिह्नित किये गये हैं उसमें भी सुधार की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version