लिट्टीपाड़ा में साइड देने के क्रम में पेड़ से टकराई कार
लिट्टीपाड़ा में साइड देने के क्रम में पेड़ से टकराई कार
लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर रांगा पुल के समीप बुधवार को तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना में चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है. जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर निवासी राकेश सिंह पाकुड़ से भागलपुर के लिए अपनी कार (बीआर11एके3207) से निकला था. रांगा पुल के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात हाइवा को साइड देने के क्रम में कार असंतुलित होकर सड़क से लगभग पांच फीट नीचे जाकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों एवं ट्रैक्टर की मदद से कार को उठाया गया.