बैठक. जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बढ़ते हादसों पर चिंता संवाददाता, पाकुड़ मंगलवार शाम को डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. डीसी और एसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और चिकित्सकों को आपसी समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं में मददगार बनने वाले “गुड सेमेरिटन ” के प्रोत्साहन और जागरूकता के लिए पोस्टर-बैनर लगाने के निर्देश दिये गये. सरकारी और निजी एम्बुलेंस चालकों को दुर्घटना के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया देने की हिदायत दी गयी. सभी लंबित हिट एंड रन मामलों में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश एसडीओ, सीओ व बीडीओ को दिया गया. डीसी ने सड़कों पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने और विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की रोजाना जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हेलमेट, ट्रिपल राइड, ड्रंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट और मोबाइल फोन के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर उनकी सूची जिला न्यायालय को भेजने का निर्देश दिया गया. यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करने का संदेश दिया गया. 1. सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े (2024): – कुल सड़क दुर्घटनाएं: 81 – कुल मौतें: 80 – गंभीर रूप से घायल लोग: 25 – हिट एंड रन मामलों की संख्या: 19 2. पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि: – दुर्घटनाएं: 10% की वृद्धि – मौतें: 15% की वृद्धि – गंभीर रूप से घायल लोग: 5% की वृद्धि 3. चालान और फाइन की स्थिति: – कुल चालान: ₹21,28,121 – जमा राशि: ₹6,13,750
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है