बालू लदे जब्त सात ट्रक चालकों व मालिकों पर केस दर्ज
अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त करने के बाद डीएमओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में बालू लदे 7 ट्रकों को जब्त करने के बाद डीएमओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस ने कांड संख्या 80/24 दर्ज किया है. इसके तहत ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65 डी 7772, जेएच 15 टी 8081, जेएच 18 एम 3126, बीआर 10जीबी 2717, डब्ल्यूबी 65सी 4634, बीआर 10जीबी 4910, डब्लयूबी 65डी 7186 के चालक और मालिक के साथ-साथ बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मालूम हो कि शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरमसिया गांव के समीप अवैध बालू लदे सात ट्रकों को जब्त किया था. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ औसफ अहमद खां एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने पुलिस बल के साथ बरमसिया गांव पहुंच कर सभी ट्रकों को जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है