महेशपुर. डांगापाडा गांव निवासी सारिना खातून ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उसकी शादी महेशपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में आलमगीर शेख के साथ हुई थी. शादी के दरम्यान ससुरालवाले ने दो लाख रुपये नकद व कई सामान दिया था. शादी के करीब चार साल के बाद दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पीडिता के शिकायत पर उसके पति आलमगीर शेख सहित सिलिमा खातून, जहांगीर शेख, नईमुल शेख, काजेमा बीबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है