दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुरालवालों पर केस दर्ज
बांसकेंद्री गांव निवासी नीलम कुमारी ने पति सहित ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है.
महेशपुर. बांसकेंद्री गांव निवासी नीलम कुमारी ने स्थानीय थाने में अपने पति सहित ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न व जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता ने थाने में अपने पति संजीव भंडारी व रीता भंडारी, निताई भंडारी के खिलाफ आरोप लगाया है. बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में संजीव भंडारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज की मांग को लेकर हमेशा प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया जाता था. विगत 10 जून 2022 को गांव में पंचायती भी हुई थी, जिसमें नामजद आरोपियों ने अपना-अपना गुनाह कबूल करते हुए पीड़िता को अच्छे से रखने का आश्वासन दिया था. एक सप्ताह बाद फिर से ससुरालवालों ने मारपीट कर सारा जेवरात छीन कर दो बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने न्यायालय में भरण पोषण को लेकर मामला भी दर्ज कराया था. पीड़िता के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में पति सहित सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है