ट्रांसफॉर्मर चोरी को लेकर अज्ञात पर केस दर्ज

माधोपाड़ा गांव में 23 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:46 PM
an image

महेशपुर. माधोपाड़ा गांव में 23 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली. स्थानीय थाने में माधोपाडा गांव के हेमलाल सोरेन ने आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफॉर्मर चोरी का मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही विद्यालय के पास ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. 23 दिसंबर की रात अज्ञात लोगों ने ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली है. गांव के बगल में मेला लगने के कारण ग्रामीणों को ट्रांसफॉर्मर चोरी की सूचना नहीं मिल पायी थी. दो दिनों तक जब बिजली नहीं आयी तो ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर गायब मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version