कोयला चोरी व रंगदारी मांगने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महेशपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बीजीआर कंपनी के सुपरवाइजर ने हाइवा से कोयला चोरी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:47 PM

महेशपुर. थाना क्षेत्र के शहरग्राम-अमड़ापाड़ा पैनम रोड पर पोखरिया गांव के पास कोयला ढुलाई कर रहे हाइवा गाड़ी को रोककर हाइवा से कोयला चोरी करने, रंगदारी मांगने, गाली-गलौज व एससी-एसटी एक्ट के मामले में फंसा देने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बीजीआर कंपनी के सुपरवाइजर ने महेशपुर थाना में लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि रोड पेट्रोलिंग सुपरवाइजर सह वादी जगदीश राय अपने सहयोगी के साथ कोयला चोरी रोकथाम को लेकर गश्ती कर रहे थे. बीते बुधवार को पोखरिया गांव के पास चार लोग हाइवा रोककर कोयला चोरी कर रहे थे. वहीं गश्ती पार्टी ने गांव के ही लखिन्द्र रविदास, रतन रविदास, दुलवा उर्फ दुल्लु रविदास और प्रयास रविदास को कोयला उतारने के लिए मना किया तो रंगदारी मांगते व गाली-गलौज करते हुए कहा कि हमलोग कई वर्षों से कोयला उतारते हैं. कोई कुछ नहीं कर पाया. ज्यादा बोलने पर एसटी-एससी के केस में फंसा देंगे. वादी की लिखित शिकायत पर उक्त चार लोगों के खिलाफ महेशपुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version