पेट्रोल पंप व लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में शीला हेंब्रम पर मामला दर्ज, पहले भी लग चुका है ठगी का आरोप
महेशपुर-शहरग्राम में पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है. भाजपा नेत्री और उसकी मां पर महेशपुर थाना, पाकुड़िया थाना समेत पश्चिम बंगाल तक ठगी करने का आरोप लगा है.
महेशपुर. महेशपुर-शहरग्राम में पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने का आरोप पीड़िता अंजुश्री चौधरी, मोरजेम शेख उर्फ आपेल शेख, संतोष किस्कू, शर्मिला किस्कू, सोनमती मुर्मू, बिटीधन सोरेन, शीला सोरेन ने भाजपा नेत्री शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम व उसकी मां सरला पवरिया पर लगाया है. महेशपुर थाना, पाकुड़िया थाना समेत पश्चिम बंगाल तक ठगी करने का आरोप भाजपा नेत्री शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम और उसकी मां सरला पवरिया के ऊपर लगा है. वहीं पीड़िता पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी अंजू चौधरी ने दुमकाडंगा गांव की शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम और सरला पावरिया के खिलाफ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगी करने के आरोप में महेशपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है. बताया कि इन दोनों आरोपियों ने महेशपुर-शहरग्राम में नया पेट्रोल पंप का प्रलोभन देकर जाल में फंसाया. कुल छह लाख 27 हजार रुपए खर्च करने की बात बतायी. पीड़िता व उसके पति विश्वजीत चौधरी ने अलग-अलग किस्त में रुपये भेजा. अंतिम किस्त का एक लाख 40 हजार रुपये देने के बाद से ही दोनों महिलाओं ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया. गांव वालों द्वारा पता चला कि दोनों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. बीते 20 मई 2024 को घर गये, तो दोनों पीछे के दरवाजे से भागने लगी. पीड़िता ने साक्ष्य के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. इसके बाद महेशपुर थाना में दोनों मां-बेटी के खिलाफ कांड संख्या 94/24 दिनांक 27/06/2024 धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर, भाजपा नेत्री शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम पर पहले भी कई लोगों ने ठगी करने का आरोप लगाया है. पाकुड़िया थाना क्षेत्र निवासी रंजीत घोष से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम से सात लाख रुपये ठगी कर ली गयी थी. बाद में शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम द्वारा रंजीत घोष को लाखों रुपये का चेक थमा दिया गया. अकाउंट में राशि नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया. पाकुड़िया थाना में कांड संख्या 94/2020 चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया गया था. वहीं महेशपुर थाना क्षेत्र के नुनबट्टा गांव निवासी संतोष किस्कू भी ठगी का शिकार हुआ है. बताया कि भाजपा नेत्री शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम ने पांच लाख रुपये का पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये, सरकारी अनुदान राशि के नाम पर 12 हजार रुपये और उसकी बहन नुनाबट्टा गांव निवासी शर्मिला किस्कू को लोन दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये की ठगी के साथ ही नुनबट्टा गांव में ही ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर सोनमती मुर्मू, बिटीधन सोरेन, शीला सोरेन, शर्मिला किस्कू व संतोष किस्कू से लाखों रुपये का लोन करवाने के एवज में 60 हजार रुपये नगद लेकर महेशपुर छोड़कर भाग निकली. बताया कि सभी ने विगत 8 जून 2024 को महेशपुर थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं जाते-जाते दोनों महिलाओं ने ठेकेदारी करने की बात कहकर महेशपुर-सीलमपुर गांव निवासी मोरजेम शेख उर्फ आपेल शेख के हार्डवेयर दुकान से ब्लैंक चेक थमाकर 3 लाख 70 हजार 990 रुपये लेकर फरार हो गयी. वहीं सभी पीड़ितों ने लिखित शिकायत देते हुए स्थानीय व जिला प्रशासन से पैसे की बरामदगी कराने की गुहार लगायी है. इस संबंध में शीला एलिजाबेथ हेम्ब्रम से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरा इनलोगों से कोई कारोबार नहीं है. मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगाया जा रहे हैं, सब निराधार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है