महेशपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर किशोरी की मां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक के खिलाफ उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कवाया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना छह जनवरी 2025 की रात की है. उसकी बेटी शौचालय जाने की बात पर घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों की ओर से सगे संबंधियों के पास व आसपास के गांव में काफी खोजबीन की गयी. पता चला कि गांव के ही एक युवक उसकी बेटी को भगा ले गया है. दिए आवेदन के आधार पर महेशपुर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है