एसबीआइ ग्राहक से पैसा लेकर भागने का मामला दर्ज
पीड़त के आवेदन पर दर्ज की गयी है प्राथमिकी
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एसबीआइ ग्राहक से पैसा लेकर भागने के मामले में प्राथमिक दर्ज की है. यह प्राथमिकी पीड़ित रहसपुर निवासी नूरनबी शेख के आवेदन पर की गयी है. पीड़ित ने उल्लेख किया है कि बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा से 53 हजार 400 रुपये की निकासी की गयी थी. मैं पैसा लेकर नीचे आया था. राशि को अपने बाइक की डिक्की में रखा था. इसी दौरान मेरे इर्द-गिर्द कुछ के लोग आए और मुझे बोला कि आपका पैसा नीचे गिरा हुआ है. मैं नीचे देखने लगा. इसी बीच डिक्की में रखे पैसे लेकर भाग गये. हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.मामले को लेकर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है