माल जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने पर सीओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

माल जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने पर अंचल क्षेत्र के केन्दो गांव के दर्जनों लोग अंचल कार्यालय पहुंचे. सीओ मनोज कुमार के समक्ष जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:03 PM

हिरणपुर. माल जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने पर अंचल क्षेत्र के केन्दो गांव के दर्जनों लोग मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए गुहार लगायी. हालांकि राज्य सूची में माल जाति दर्ज नहीं है, जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की बात कही गयी. इससे ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी दिखायी दी. अंचल कार्यालय पहुंचे केन्दो गांव के मेघा राय, किशोर राय, हलधर राय, निरंजन राय, राजेश राय, गौतम राय, तपन राय आदि ने बताया कि हमलोग माल जाति के हैं. इस कारण अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण निर्गत नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से बच्चों को विद्यालय में नामांकन के समय परेशानी होती है. वहीं अन्य सरकारी कार्यों में भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन अंचल कार्यालय से बताया गया है कि माल जाति राज्य सूची में नहीं है, जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाएगा. इससे हमलोग काफी परेशान हैं. इस बाबत सीओ मनोज कुमार ने कहा कि माल जाति राज्य सूची में दर्ज नहीं है. इसकी वजह से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version