संवाददाता, पाकुड़ सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनरेगा योजना के अंतर्गत उन्नति के लाभुकों के प्रशिक्षण का समापन हुआ. रविवार को डीसी मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. डीसी ने आरसेटी पाकुड़ में संचालित किये जा रहे मोबाइल रिपेयरिंग और एक ग्राम पंचायत एक व्यवसाय सखी प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं को भी संबोधित किया. प्रशिक्षुओं ने भी अपनी अनुभव साझा किये. उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक धनेश्वर बेसरा मौजूद थे. सभी अतिथियों का स्वागत और मंच का संचालन संस्थान के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में आरसेटी के संकाय वापी दास सह अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है