पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र में 15 दिनों में घर से महिलाओं से दिनदहाड़े छिनतई की दो घटनाएं सामने आयी है. पर अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस कारण अब घरों में रहने वाली महिलाओं को डर सता रहा है. दोनों घटनाएं घर पर रह रही महिलाओं के साथ हुई है. दोनों ही घटनाओं में उक्त अपराधी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं. बावजूद पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है. पर अब तक दोनों में से एक भी घटना में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी है. नगर थाना प्रभारी दिलीप बास्की ने बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बता दें कि पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा में 14 अगस्त को हुई. जहां बसंत कुमार मिश्रा के घर पर उसकी मां के गले से अपराधी दिन के उजाले में चेन लेकर फरार हो गए. उक्त घटना में अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई. पीड़ित ने मामले को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत भी की है. इधर, दूसरी घटना 29 अगस्त की है, जहां कुरियर देने के बहाने सिद्धिपाड़ा स्थित वाकलीवाल सदन में अपराधी घर पर घुसे व घर पर रह रही महिला के हाथ से सोने का कंगन लेकर फरार हो गया. उक्त घटना के बाद अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. 15 दिनों में हुई उक्त दोनों घटनाओं को लेकर अब शहर में रह रही महिलाओं में डर है.
बोले एसडीपीओ :
मामले को लेकर एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है