पाकुड़. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पांच नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. पर्व में मात्र 20 दिन शेष रह गया है. नगर परिषद क्षेत्र में 15 छठ घाटों को पूजा के लिए चिह्नित किया गया है. लेकिन छठ घाटों पर अब तक साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि नगर परिषद इन छठ घाटों पर साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की बात कह रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 15 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं. इन छठ घाटों पर साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. बहुत जल्द ही साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, छठ समितियाें के लोगों के साथ जल्द बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे. साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद की ओर से छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल आदि का इस्तेमाल किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों को भी साफ-सफाई में लगाया जाएगा. छठ घाट के आसपास पोल में लगी हुई लाइट यदि खराब पाए जाते हैं तो उसकी भी मरम्मत करायी जाएगी.
चिह्नित किये गये छठ घाट :
1. रामसागर पोखर कुर्थीपाड़ा
2. राज प्लस टू उच्च विद्यालय के पास स्थित पोखर3. काली भसान पोखर4. कॉलेज रोड स्थित कूड़ापाड़ा पोखर5. राजा पाड़ा स्थित काली सागर पोखर
6. तातीपाड़ा में स्थित पोखर7. कल पोखर8. रानी दिग्घी पटाल पोखर9. बगती पाड़ा में स्थित पोखर10 सिंधी पड़ा स्थित पोखर11. शीतला मंदिर परिसर पोखर12. नल पोखरा13. टीन बांग्ला स्थित पोखर14. बलिहारपुर स्थित पोखर15. साधु पोखरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है