आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को पकड़ने पहुंची छत्तीसगढ़ की पुलिस

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अंबिकापुर छत्तीसगढ़ की पुलिस पाकुड़ पहुंची. आरपीएफ की मदद से हत्या के आरोपी कोलकाता निवासी को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी प्लेटफॉर्म नंबर-दो से की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:27 PM

पाकुड़. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अंबिकापुर छत्तीसगढ़ की पुलिस मंगलवार को पाकुड़ पहुंची. आरपीएफ की मदद से हत्या के आरोपी कोलकाता निवासी सुजीत कुमार डे को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी प्लेटफॉर्म नंबर-दो से की गयी. पाकुड़ रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस एसी बोगी के बी-3 से की गयी है. आरोपी के सिलीगुड़ी से आने की सूचना पाकुड़ आरपीएफ पुलिस को पूर्व से ही थी. सूचना के आधार पर जैसे ही गाड़ी प्लेटफाॅर्म नंबर-2 पर रुकी, पहले से तैनात आरपीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कर आरोपी को आरपीएफ कार्यालय लाया गया. जहां उक्त आरोपी को छत्तीसगढ़ की पुलिस को सौंप दिया गया. छत्तीसगढ़ से आए पुलिस इंस्पेक्टर मनीष परिहार ने बताया कि उक्त आरोपी पर कांड संख्या 654/23 की धारा 306 के तहत छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर थाना में मामला दर्ज था. इस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला था. जिसने आत्महत्या की है, वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. इस मामले में इस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले को लेकर यह फरार चल रहा था. तकनीकी सेल के आधार पर इसके सिलीगुड़ी में होने की सूचना मिली. इसको लेकर पाकुड़ आरपीएफ को सूचित किया गया. आरपीएफ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि आरपीएफ मुख्यालय से उक्त आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पहचान पत्र निर्गत किया गया था. ट्रेन संख्या दी गयी थी, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को छत्तीसगढ़ की पुलिस को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version