Loading election data...

हाइवा की चपेट में आने से बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने 10 घंटे तक रखा सड़क जाम

हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव के समीप एनएच-333ए पर अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने रात भर मुख्य सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 4:47 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर तोड़ाई गांव के समीप एनएच-333ए मुख्य सड़क पर मंगलवार देर शाम अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात भर मुख्य सड़क जाम कर दिया. वहीं बुधवार अहले सुबह एसडीपीओ डीएन आजाद, बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार एवं स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन देने के बाद सुबह करीब 6 बजे सड़क जाम खत्म हुआ. मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय राजेन्द्र रविदास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान पाकुड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे खाली हाइवा ने धक्का मार दिया. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया. वहीं हाइवा से बच्चे के घायल होने पर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने रात के करीब साढ़े 8 बजे हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि बच्चे के इलाज़ के लिए मुआवजा दिया जाए एवं इस सड़क पर खाली कोयला डंपरों का परिचालन बंद कराया जाए. अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 10 घंटे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम में यात्री बस के अलावा दर्जनों हाइवा एवं छोटे वाहन रात भर फंसे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version