profilePicture

स्कूल में बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर खेली रंगों की होली

पाकुड़. शहर स्थित ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2025 6:54 PM
an image

पाकुड़. शहर स्थित ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सभी ने मिलकर इस पर्व का आनंद लिया और आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाया. प्रधानाचार्य गौतम बेपारी ने इस अवसर पर होली के महत्व पर अपने विचार साझा किये. कहा कि होली का पर्व सद्भावना, प्रेम और एकता का प्रतीक है. विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देने की बात की, ताकि विद्यालय का वातावरण और भी खुशनुमा बना रहे. कार्यक्रम में संजय पासवान, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, शुभांकर मल्लिक, ज्योति बास्की, देवाशीष रॉय, मीरू मरांडी, साजिया परवीन, कल्याणी देवी, विद्या सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल खेतान झा, नेहा किस्कू, संगीता दे, सुष्मिता प्रमाणिक, मनीषा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version