डीएवी व डॉन बॉस्को के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की दी प्रस्तुति
शहर के डीएवी व संत डॉन बॉस्को स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. शहर के डीएवी व संत डॉन बॉस्को स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रस्तुति दी. डीएवी में प्रातः कालीन सभा में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया. एलकेजी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने नवदुर्गा के सभी स्वरूपों को आकर्षक ढंग प्रस्तुत किया. मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर नृत्य व झाकियां प्रस्तुत की. इस दौरान बच्चों ने माता के सभी रूपों पर अभिनय भी किया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने देवी दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएं दी. उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने और उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. ताकि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके. वहीं संत डॉन बॉस्को स्कूल में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने मां जगत जननी जगदंबा के सभी स्वरूपों को प्रस्तुत किया. प्राचार्य शिवशंकर दुबे ने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और अभिभावकों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है