स्कूली बच्चे जिला को शिक्षा के क्षेत्र में बनायें अग्रणी

प्रोजेक्ट परख के तहत रविवार को रवींद्र भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:10 PM

पाकुड़. प्रोजेक्ट परख के तहत रविवार को रवींद्र भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीइओ अनिता पूर्ति एवं विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीसी-एसपी ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया, जिसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के साथ पाकुड़ जिला को पहले नंबर पर लाने को लेकर चर्चा की गयी. डीसी व एसपी ने राज प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा के 90 फीसदी से ज्यादा उपस्थिती दर्ज कराने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इस दौरान सरकारी विद्यालयों के 10वीं व 12वीं के टॉप 10 बच्चों के बीच काउंसिलिंग और संवाद का आयोजन किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से करने के बारे में बताया. कहा कि मेहनत, ईमानदारी और लगन से परीक्षाओं में आप बेहतर परिणाम के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक भी बन सकते हैं. विद्यार्थी जीवन में किये गए कठिन परिश्रम व त्याग से भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है. आप देश के भविष्य हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने की आप सबों में क्षमता है. कहा कि पाकुड़ जिले को इस बार बोर्ड परीक्षा में नंबर वन लाना मेरी प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है. मैं ये भी चाहता हूं कि पाकुड़ जिला के बच्चे ही बोर्ड परीक्षा में टॉप करें. इसके लिए मैं हर कदम, हर प्रयास पर आपके साथ खड़ा हूं. वहीं एसपी प्रभात कुमार ने बच्चों से कहा कि हम स्वयं किसान परिवार से होते हुए भी इस मुकाम तक पहुंचे है. उन्होंने कई उदाहरणों के साथ बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जो बच्चे राज्य में टॉप करेंगे, उन्हें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से मिलाएंगे. ये सुनकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि आप सभी सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूरी बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version