श्री अन्न पोषण को लेकर बच्चों को किया प्रेरित

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री अन्न पोषण कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:34 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री अन्न पोषण कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम में विद्यालय में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस क्लब द्वारा आयोजित की गयी थी. बच्चों को पोषण संबंधी परिचर्चा, स्वस्थ एवं संतुलित आहार की उपयोगिताओं व आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चों को पोषण शपथ दिलायी गयी. वहीं कक्षा सात से नौवीं के बच्चों के बीच श्री अन्न पोषण माह योजना व संतुलित आहार की जीवन में आवश्यक विष्तय पर निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को संतुलित और संपूर्ण आहार को प्रयोग में लाना है, जिससे वे स्वस्थ और मजबूत बन सकें. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने कहा कि बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी देकर स्वस्थ भोजन करने की आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version