बर्तन दुकान से चोरी की घटना का उद्भेदन, तीन नाबालिग किये गये निरुद्ध

दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चार नाबालिग युवकों को चिह्नित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:42 PM

पाकुड़. अमड़ापाड़ा बाजार स्थित संतोष भगत के बर्तन दुकान में बीते शनिवार को हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को चिह्नित किया है. वहीं इऩमें से तीन युवकों को निरुद्ध कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने चोरी किये गए बर्तनों को भी बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद दुकानदार द्वारा अमड़ापाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस पर अमड़ापाड़ा पुलिस द्वारा कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया था. जानकारी के अऩुसार दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग और लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चार नाबालिग युवकों को चिह्नित किया. इनमें से तीन युवकों को निरुद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और तीनों युवकों को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने युवकों से पूछताछ में चोरी किये गये सामानों को भी बरामद कर लिया है. मालूम हो कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान में चोरों ने बीते शनिवार की देर रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. लगभग दो लाख रुपए के बर्तन और 60 हजार रुपए नगदी की चोरी हुई. जबकि चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version