मसीही समुदाय ने कैरोल गाकर मनाया क्रिसमस पर्व
मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर बुधवार को गिरजाघरों एवं मिशन विद्यालयों में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया.
पाकुड़िया. मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर बुधवार को गिरजाघरों एवं मिशन विद्यालयों में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. बेलपहाड़ी मिशन विद्यालय स्थित प्रार्थना हॉल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर फ्रांसीस जेबीआर तिग्गा एवं फादर जेबीआर बिनोद मरांडी की अगुवाई में प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जला कर सामूहिक प्रार्थना की गयी. मोगलाबान्ध, हरिपुर, सापादाहा, बनियापसार, जुगुड़िया, बासेतकुंडी, खजुरडंगाल स्थित गिरजाघरों में धर्मावलंबियों ने प्रार्थना की. 24 दिसंबर की रात से ही विभिन्न गिरजाघरों में कैरोल, संगीत, प्रार्थना सभा हुई. मध्य रात्रि से ही ‘हैप्पी क्रिसमस-मेरी क्रिसमस’ से बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया था. गिरजाघरों को ट्यूनिंग बल्ब एवं लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. क्रिसमस पर्व को लेकर इसाई समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल रहा. लोगों ने अपने प्रियजनों को आकर्षक उपहार देकर एक-दूसरे को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है