गीत-संगीत व केक काटकर धूमधाम से की गयी क्रिसमस गैदरिंग

गीत-संगीत व केक काटकर धूमधाम से की गयी क्रिसमस गैदरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:27 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़ क्रिसमस और नए साल की धूम शुरू हो गई है. शनिवार को बलिहारपुर स्थित मिशन मैदान में जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, जिदातो बालिका मध्य विद्यालय, और जिदातो किंडरगार्टन द्वारा सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रेवरेंट स्टीफन सोरेन, डीएस रेवरेंट रौशन हांसदा, रेवरेंट ईमानुएल चित्रकार, प्राचार्या एलेन मेरिना हेंब्रम, सुमीत कुमार, समाजसेवी लुत्फल हक, पास्टर शर्मिला सोरेन, विद्यालय सचिव शुक्ला दत्ता, कोणिका मरांडी और नीतू हाजरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शिक्षकों और सहकर्मियों ने सामूहिक रूप से नाटक प्रस्तुत किया. वहीं, समाजसेवी लुत्फल हक ने क्रिसमस के मौके पर विद्यालय की छात्राओं को स्वेटर और जूते उपहार स्वरूप भेंट किए. रेवरेंट स्टीफन सोरेन ने यीशु के जन्म के संदेशों को सुनाते हुए कहा कि उन्होंने मानव को प्रेम और विश्वास का संदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा, “अपने दिल को परेशान मत करो. प्रभु में विश्वास करो. ” इसके अलावा, युवाओं ने भी गीत-संगीत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन कैंडल लाइट और केक काटकर क्रिसमस गैदरिंग को मनाते हुए किया गया.इस मौके पर बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे व युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version