ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने के लिए किया जागरूक
मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस कारण लोग भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं.
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस कारण लोग भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए समशेरगंज प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस व आशा कर्मियों ने मंगलवार को चाचंडा सहित कई गली-मुहल्लों में फैले कूड़े-कचरे एवं ड्रेन की सफाई के लिये लोगों को जागरूक किया. साथ ही डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया. इस दौरान समशेरगंज पंचायत समिति सदस्य मैमूर शेख, रफीकुल इस्लाम, वोषिकुल शेख, बदरूल शेख आदि ने भी लोगों को जागरूक करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. कहा कि गंदगी में ही बीमारी पनपनती है. इससे बचने के लिए साफ-सफाई रखना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है