जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर शहर में शुरू हुई नालियों की सफाई
बारिश के कारण हो रहे जलजमाव से निजात पाने को लेकर नगर परिषद की ओर से नाला की सफाई शुरू कर दी गयी है. सफाई को लेकर तीन यूनिट काम कर रही है.
पाकुड़. बारिश के कारण उत्पन्न हो रही जलजमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर नगर परिषद की ओर से नाला की सफाई शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सफाई को लेकर तीन यूनिट काम कर रही है. प्रत्येक यूनिट में छह मजदूर हैं. सफाई का कार्य गांधी चौक से प्रारंभ किया गया है. बता दें कि मानसून ने अभी दस्तक दी भी नहीं दी है कि हल्की बारिश में ही नगर परिषद क्षेत्र में नालों का पानी सड़क पर बहने लगता है. इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहरवासियों की मानें तो इसका मुख्य कारण नियमित तरीके से नाले की सफाई नहीं होना बताया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि बरसात के पूर्व नगर परिषद क्षेत्र स्थित नाला-नालियों की सफाई करायी जा रही है. कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नियमित रूप से यह अभियान चलेगा. शहर के सभी नालों की सफाई करायी जाएगी. बरसात में जलभराव की स्थिति ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है