हिरणपुर में दिनभर आसमान में छाये रहे बादल
मौसम के बदलते मिजाज ने सोमवार से ठंड बढ़ा दी है. वहीं दिनभर बादल के साथ बूंदा-बूंदी बारिश से लोग घरों से कम निकले.
हिरणपुर. मौसम के बदलते मिजाज ने सोमवार से ठंड बढ़ा दी है. वहीं दिनभर बादल के साथ बूंदा-बूंदी बारिश से लोग घरों से कम निकले. ठंड के कारण बाजार में भीड़ काफी कम रही. अचानक बदले मौसम से लोग परेशान रहे. विशेष काम से ही लोगों को घरों से बाहर निकलते देखा गया. वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी स्कूल जाते न के बराबर देखा गया. वहीं बूंदा-बादी के कारण बाजारों में भी दुकानें देर से खुली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है