सीएम छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा आज, 27 केंद्रों में 11162 छात्र होंगे शामिल

पाकुड़ जिले में रविवार को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में 11162 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 6:41 PM

पाकुड़ नगर. जिले में रविवार को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में 11162 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें पाकुड़ प्रखंड में 10 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 3942 स्कूली छात्र शामिल होंगे. इसके अलावा हिरणपुर प्रखंड में तीन केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1331 परीक्षार्थी छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा देंगे. इसके अलावा लिट्टीपाड़ा के दो केंद्रों में 996 परीक्षार्थी शामिल होंगे. अमड़ापाड़ा के तीन केंद्रों में 875 छात्र शामिल होंगे. महेशपुर प्रखंड के पांच केंद्रों में 2585 व पाकुड़िया प्रखंड के चार केंद्रों में 1503 परीक्षार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं विद्यालयों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रवेश पत्र दिया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिगंज के बच्चों के बीच शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने एडमिट कार्ड का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version