सीओ ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

अंचल कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 5:51 PM

पाकुड़. अंचल कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने बैठक आयोजित की. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक, एइ, जेइ आदि मौजूद थे. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी, जिसमें लोकसभा चुनाव से संबंधित मतदाता पर्ची का वितरण, मतदाता सूची विखंडीकारण, मतदान केदों में मूलभूत सुविधाएं, जिसमें दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, बिजली की समुचित व्यवस्था, शौचालय, मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था आदि शामिल है के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही अन्य जरूरी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सीओ भागीरथ महतो ने बताया कि चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका लेकर प्रयास किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है. इसी आलोक में नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की गयी. ताकि वेरिफिकेशन में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version