कोयला लोड हाइवा पलटा, उपचालक की मौत, परिजनों ने ढाई घंटे तक रखा सड़क जाम

हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमड़ापाड़ा-पाकुड़ पैनम लिंक रोड सिलकुट्टी के निकट कोयला लोड हाइवा वाहन पलटने से उपचालक की मौत हो गयी. परिजनों ने शव के साथ सिलकुट्टी में सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 6:33 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अमड़ापाड़ा-पाकुड़ पैनम लिंक रोड सिलकुट्टी के निकट कोयला लोड हाइवा वाहन पलटने से उपचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव के साथ सिलकुट्टी में सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार कोयला लोड हाइवा (डब्ल्यूबी 65ई 3111) पाकुड़ की ओर जा रहा था. इसी बीच सिलकुट्टी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया बल्लभपुर निवासी ट्रेलर के उपचालक रबिकुल शेख (24) की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गयी. वहीं चालक मौके से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार और एएसआई शौकत अली ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा. इसके बाद डीबीएल कोयला कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर सड़क जाम मुक्त हुआ. इधर, मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर गया है. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत हुई है. इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version