कोहरे के साथ शीतलहर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी
दो दिनों पूर्व जहां पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी. राहत के बाद बुधवार को जिला फिर कोहरे की चादर से लिपटा नजर आया.
पाकुड़. मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. दो दिनों पूर्व जहां पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी. राहत के बाद बुधवार को जिला फिर कोहरे की चादर से लिपटा नजर आया. अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में कमी आ गयी. कोहरे के कारण नियमित टहलने जाने वाले लोग घर से बाहर नहीं निकले. इस दौरान वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. वाहन चालक लाइट जलाकर एक-दूसरे के पीछे चल रहे थे. इससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह 8 बजे के बाद धूप खिलाना शुरू हुई. दिन और रात के तापमान में भी अंतर रहा, जहां दिन में तापमान 18 डिग्री के आसपास रहा तो शाम ढलते ही तापमान 16 डिग्री के आसपास हो गया. सुबह शीतलहर चलने से कोहरे का प्रभाव तो कम हो गया, लेकिन लोग ठंड से कांपते रहे. हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है