पाकुड़. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के लिपिक पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर रहे. समाहरणालय भवन के बाहर संघ की जिला इकाई के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे. ज्ञात हो कि समाहरणालय संवर्ग का झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. मांगों में उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में ग्रेड पे में संशोधन, पदसृजन, प्रोन्नति की कालावधि चार वर्ष करना, एमएसीपी की कालावधि में कमी, पदनाम में संशोधन, प्रशासनिक सेवा नियुक्ति में 50 फीसदी पद सुरक्षित करना, सेवानिवृति की उम्र में संशोधन, चतुर्थवर्गियों की प्रोन्नति और संविदाकर्मी-आउटसोर्सिंग कर्मी का नियमितीकरण शामिल है. संघ के जिला मंत्री ओंकार कुमार ने बताया कि संघ ने सरकार के समक्ष नौ सूत्री मांगों को रखा है. ये सभी मांगें पूरी होने तक सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे. ये सभी मांग जल्द से जल्द पूरी हो, हम सरकार से यह आशा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है