17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ पॉलिटेक्निक में कॉलेज की विवरण पुस्तिका का विमोचन

पाकुड़ पॉलिटेक्निक की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया. संस्था के निदेशक ने बताया कि कॉलेज अपने सभी छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है.

पाकुड़ नगर. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया. संस्था के निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज हर वर्ष विवरण पुस्तिका प्रकाशित करता है, जिसमें विगत वर्ष की सभी गतिविधियां समाहित होती हैं. साथ ही संस्थान से जुड़ी तमाम जानकारियां होती है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज अपने सभी छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में इस वर्ष पास हुए छात्रों में से 99 छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित हुए. इनमें 94 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नियोजित किया जा चुका है. जनवरी 2024 से मई 2024 के बीच हुए कैंपस सेलेक्शन में सुब्रोस लिमिटेड, आर्सेलर मित्तल-निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड, एल एंड टी, टाटा स्टील, टाटा कमिंस इंडिया, अदाणी सोलर, जिंदल स्टील, शारदा मोटर्स, सिग्मा इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, सुपर स्मेल्टर्स, गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट एंड फोर्जिंग लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड, जेबीएम ग्रुप, अपोलो टायर्स, सिएट लिमिटेड, ए-1 फेंस लिमिटेड, एचएल मांडो और कृष्णा मारुति जैसी कंपनियों ने भाग लिया.

रिक्त सीटों पर लिया जाएगा सीधा नामांकन :

निदेशक ने बताया कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. मैनेजमेंट कोटा की सीमित सीटों पर नामांकन संस्थान में साक्षात्कार का आयोजन कर लिया जायेगा. इसके लिए इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. बताया कि संस्थान में सिविल, मैकेनिकल, मेटलर्जी, माइनिंग और इलेक्ट्रिकल विभाग की रिक्त सीटों पर सीधे नामांकन का यह सुनहरा अवसर है. मैट्रिक या इंटर पास व आइटीआइ पास कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है. साथ ही डिग्री कोर्स बीसीए में भी सीधे नामांकन शुरू हो चुका है. एक विषय गणित के साथ इंटर पास विद्यार्थी बीसीए कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें