संवाददाता जामताड़ा गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सीपीआइएम की ओर से साेमवार को शहर में एक जुलूस निकाला. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल कर सुभाष चौक, अंबेडकर चौक गया. जहां नुक्कड़ सभा की. सुभाष चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. जिला कमेटी सदस्य चंडी दास पुरी ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को बाबा साहेब अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. वहीं सुरजीत सिन्हा ने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि जिस संविधान की शपथ लेकर अमित शाह जैसे नेता भाषण देते हैं, वही आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं. सुजित भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह जैसे लोग देश में संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं. मौके पर जयप्रकाश मंडल, सचिन राणा, दुबराज भंडारी, अनूप सरखेल, सुबोध राणा, देबू चौधरी, बापी नाग, गोविंद पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है