उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

विद्या भारती के तत्वावधान में उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में संकुलस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:29 PM

पाकुड़िया. विद्या भारती के तत्वावधान में उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में रविवार को संकुलस्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, विद्यालय के अध्यक्ष भुवनेश्वर ओझा, सचिव अमर भगत, प्रधानाचार्य कुशल कुमार, मुखिया अनीता सोरेन, उपाध्यक्ष सुबोध भगत एवं कोषाध्यक्ष तारक साव ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़, सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर, सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा एवं उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया के शिशु एवं बाल वर्ग के कुल 101 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें संस्कृति बोध, वैदिक गणित, संस्कृत, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर विषय की प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. शिशु वर्ग की प्रतियोगिता में विज्ञान विषय में सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर प्रथम, उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया द्वितीय, सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़ तृतीय एवं सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा के प्रतिभागियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. वहीं संस्कृत विषय में पाकुड़िया प्रथम, पाकुड़ द्वितीय एवं सरस्वती शिशु मंदिर लिट्टीपाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्कृति बोध परियोजना विषय में पाकुड़ प्रथम, पाकुड़िया द्वितीय एवं हिरणपुर सरस्वती शिशु मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वैदिक गणित की प्रतियोगिता में पाकुड़िया प्रथम एवं पाकुड़ सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी प्रतियोगिता में पाकुड़िया प्रथम, लिट्टीपाड़ा द्वितीय एवं पाकुड़ सरस्वती शिशु मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संगणक विषय की प्रतियोगिता में पाकुड़िया प्रथम एवं पाकुड़ सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग की प्रतियोगिता में संस्कृत से पाकुड़ प्रथम, पाकुड़िया द्वितीय एवं लिट्टीपाड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किया. संगणक विषय से पाकुड़िया प्रथम एवं पाकुड़ सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान विषय से पाकुड़िया प्रथम, हिरणपुर द्वितीय, पाकुड़ तृतीय एवं लिट्टीपाड़ा सरस्वती शिशु मंदिर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी विषय से पाकुड़िया प्रथम, पाकुड़ द्वितीय एवं लिट्टीपाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वैदिक गणित से पाकुड़िया प्रथम एवं पाकुड़ सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. संस्कृति बोध परियोजना विषय से पाकुड़ प्रथम, पाकुड़िया द्वितीय एवं हिरणपुर सरस्वती शिशु मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विषयों की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने किया. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़ के प्रधानाचार्य जोगेश कुमार, हिरणपुर के बापिन दास, लिट्टीपाड़ा के बिमल महतो सहित विद्यालय के सभी आचार्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version