छक्कूधाड़ा की मुखिया व उपमुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत

छक्कूधाड़ा की मुखिया अनिता हांसदा व उसके पति गणेश भगत और उप मुखिया सहित वार्ड सदस्य के खिलाफ पंचायत के दर्जनों लोगों ने महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को लिखित शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:47 PM

महेशपुर. प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत सचिवों के खिलाफ लगातार पैसा लेकर आवास, वृद्धापेंशन योजना सहित कई योजनाओं का लाभ गिने-चुने लोगों को देने का मामला सामने आ रहा है. वहीं ताजा मामला प्रखंड के छक्कूधाड़ा पंचायत का है. जहां पंचायत की मुखिया अनिता हांसदा व उसके पति गणेश भगत और उप मुखिया सहित वार्ड सदस्य के खिलाफ पंचायत के दर्जनों लोगों ने महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को लिखित शिकायत की है. ग्रामीण दिलीप किस्कू, गाब्रियल किस्कू, नरेश किस्कू, रॉकी किस्कू, कंचन राय, बरसन किस्कू, सुनील बेसरा, बाबुधन किस्कू, जोसेफ किस्कू, बुद्धिनाथ हांसदा, देवीलाल हांसदा, हरिदास मुर्मू, महेश्वर हांसदा, हुरिन हांसदा, बहासुरी सोरेन, जोगेश्वरी मुर्मू, सुशील सोरेन, तिलकी देवी, पवलिना मरांडी, राजकुमार, साइमुन मरांडी, शुकु हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ को दिए गए आवेदन में बताया है कि छक्कूधाड़ा पंचायत की मुखिया अनिता हांसदा और उसके पति गणेश भगत द्वारा कई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना में पैसे लिए जा रहे हैं. बताया कि अति गरीब परिवार वालों को पैसा नहीं देने से किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. यदि सक्षम व्यक्ति मुखिया, मुखिया पति, उपमुखिया व वार्ड सदस्य को पैसा देते हैं तो उनलोगों का नाम चढ़ा दिया जाता है. बताया कि विकलांग लाभुकों से भी पैसा लिया है लेकिन अभी तक विकलांग परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं दिया है. बताया कि बिना ग्राम सभा किये मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्यों अबुआ आवास योजना का लाभ अपने चहेते लोगों को दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ को छक्कूधाड़ा पंचायत के मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्य के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले को लेकर जांच टीम गठित कर हर एक बिंदु की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version