पाकुड़. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, पीएम जनमन आवास एवं बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा की. शत-प्रतिशत आवास का पंजीकरण कर स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन लाभुकों को तृतीय किस्त भुगतान कर दिया गया है उनका आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत आवास स्वीकृत कर प्रथम किस्त का भुगतान कराने एवं अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्रथम/द्वितीय/ तृतीय एवं चतुर्थ किस्त भुगतान करने को कहा. अबुआ आवास योजना में जिन लाभुकों को तृतीय किस्त भुगतान कर दिया गया है उनका आवास पूर्ण कराने एवं लंबित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. बैठक में सभी बीडीओ, जिला समन्वयक एवं प्रखण्ड समन्वयक ऑनलाइन जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है