अधिवक्ता लिपिकों के निधन पर जताया गया शोक
अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से कोर्ट परिसर में अधिवक्ता लिपिकों के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया.
पाकुड़. अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से कोर्ट परिसर में अधिवक्ता लिपिकों के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. दो मिनट का मन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संघ के अनुसार संघ के दो सदस्य देवीलाल मुर्मू का निधन नवंबर में हो गया था. वहीं दो दिसंबर को क्रिस्टम मरांडी का भी स्वर्गवास हो गया. अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर ने श्रद्धांजलि दी गयी है. मौके पर संघ के वरीय अधिवक्ता लिपिक तपन कुमार बनर्जी, कैलाश कुमार केवट, सुजीत विद्यार्थी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है