11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास के लाभुकों का शौचालय निर्माण के लिए करें सर्वे : डीडीसी

डीआरडीए सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में बैठक हुई.

पाकुड़ नगर. डीआरडीए सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, 15वें वित्त की योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण फेज 2 की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत ओडीएफ के तहत तरल व ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गोबर गैस संयंत्र आदि की समीक्षा की. उप विकास आयुक्त ने ओडीएफ के तहत सभी अबुआ आवास के लाभुकों का शौचालय निर्माण के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा ने बताया कि चापाकल में 84 प्रतिशत सॉकपीट तथा नाला के अंत में 23 प्रतिशत सोख्ता निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया. डीडीसी ने सभी चापानल, जलमीनार एवं नाली के तरल प्रबंधन के लिए सोख्ता निर्माण शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. साथ ही छूटे हुए 172 गांवों में मनरेगा एवं 15वें वित्त के अभिसरण से सोख्ता निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने सभी बीडीओ, पीएचइडी सहायक अभियंता को संयुक्त रूप से बड़ी नालियों में बनने वाले सोख्ता का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर मांग की. वहीं एसबीएम की ओर से बनाये गये कचरा प्रबंधन स्थल पर जेएसएलपीएस को सात दिनों के अंदर कचरा प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं सभी विद्यालयों में भस्मक निर्माण कराने का निर्देश दिया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, जिला समन्वयक एसबीएम ग्रामीण सुमन मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें