18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का भ्रष्टाचार से रहा है पुराना रिश्ता, हो तहकीकात : अकिल अख्तर

ग्रामीण विकास मंत्री का राजनीतिक कैरियर काफी दागदार रहा है.

पाकुड़. रांची में ईडी रेड को लेकर आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो बातें सामने आई हैं उसे देख कर तो लगता है कि ये कोई छोटा मोटा स्कैम नहीं है. अगर जांच एजेंसी इसकी तहकीकात करेगी तो बड़े बड़े सुरमे का भी असली चेहरा सामने आ जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री का राजनीतिक कैरियर काफी दागदार रहा है. भ्रष्टाचार से कांग्रेस का पुराना रिश्ता रहा है. चाहे विधानसभा नियुक्ति घोटाला की बात करें या इससे पूर्व कांग्रेस शासन में मनी लांड्रिंग मामला हो. झारखंड की जनता ने जब जब कांग्रेस को सत्ता सौंपी है तब तब भ्रष्टाचार बढ़ा है. हर बार इस पार्टी के नेताओं ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है. इस महागठबंधन सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया और धन संग्रह किया, जिस प्रदेश की जनता आज रोजगार के लिए अन्य राज्यों का पलायन कर रही है, वहीं मंत्री के पीएस के नौकर के घर से 25-30 करोड़ रुपये निकल रहा है. सत्ता में बैठे नेता-मंत्री ने अवैध खनन और माइनिंग की काली कमाई से अपनी तिजोड़ी भरने के लिए पूरे प्रदेश को खोखला कर दिया है. इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और प्रदेश को लूटने से बचाने की काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें